द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के सारायकेला-खरसावां थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्चे को अपने चपेट में ले लिया। इससे बच्चे की मौत हो गई। घटना गांगुडीह आम बगान के पास की है, यहां घटना के विरोध में लोगों ने खरसावां-रड़गांव मार्ग को जाम कर दिया। मृत बच्चे की पहचान गांगुडीह निवासी गुरुचरण कुरली के 4 वर्षीय पुत्र गणेश कुरली के रूप में की गई है। सुबह टहलते समय हुई घटना
बता दें, घटना के समय मंगलवार की सुबह गणेश सड़क किनारे टहल रहा था। तभी गांगुडीह आम बगान के पास खरसावां से रड़गांव की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर तेज रफ्तार से हुडंगदा होते हुए रड़गांव की ओर भाग गया।ग्रामीणों ने किया खरसावां-रड़गांव मुख्य मार्ग जाम
वहीं, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खरसावां-रड़गांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सभी सड़क पर उतरकर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे और प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर कायम रहे। ग्रामीणों ने बताया कि नियमों की अवहेलना कर ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं, इस कारण क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इस पर रोक लगाना जरूरी है।