logo

विवाद खत्म : एसजीएफआई का आयोजन नहीं करेगा खेल विभाग

0729.jpg

द फॉलोअप डेस्क

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) को लेकर झारखंड के खेल विभाग और शिक्षा विभाग के बीच चल रहा विवाद शुक्रवार को खत्म हो गया। क्योंकि, विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन और टीम भेजने का काम अब खेल विभाग नहीं करेगा। दरअसल खेल निदेशालय में शुक्रवार को खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अब एसजीएफआई से जुड़े सारे कार्यक्रम शिक्षा विभाग ही आयोजित करेगाखेल संघों के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद निदेशालय ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वह एसजीएफआई के आयोजन से दूर रहेगा

ओपन ट्रायल कैंसिल
बीते दो दिनों से खेल विभाग और शिक्षा विभाग के बी एसजीएफआई के झारखंड अंडर 19 बालक व बालिका टीम के चयन को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी। क्योंकि, दोनों विभाग टीम गठन को लेकर कमर कस चुके थे। हालांकि, अब 27 मई को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले ओपन ट्रायल को खेल विभाग ने कैंसिल कर दिया है। इसकी इसकी घोषणा भी सरोजनी लकड़ा ने कर दी है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttp://https://chat.whatsapp.com/IgMHnUDDYLBDxlPX7oOXWz