रांची
कथित बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखंड सरकार हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी। हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जायेगी। मिली खबर के मुताबिक संथाल इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने और इसकी जांच के लिए दायर जनहित याचिका पर HC के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी चल रही है। बताया गया है कि राज्य सरकार की ओर से अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी, स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल कर हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त किये जाने की मांग की जायेगी।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, एसएलपी दायर करने से पहले सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर लिया गया है। राज्य सरकार हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देगी, जिसमें अदालत ने घुसपैठ की जांच के लिए केंद्र और राज्य सरकार से फैक्ट फाइंडिंग कमिटी गठित करने और इसके लिए दो अधिकारियों का नाम 30 सितंबर से पूर्व अदालत को बताने का निर्देश दिया था।