logo

प्रदेश राजद महासचिव कैलाश यादव ने संजय प्रसाद यादव को श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री बनने पर दी बधाई

ह90जद99.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने हेमंत कैबिनेट में मंत्री बने संजय प्रसाद यादव को बधाई दी। झारखंड में दूसरी बार नवनियुक्त इंडिया गठबंधन सरकार में शामिल राजद कोटे से श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री बनने पर कैलाश यादव ने नेपाल हाउस सचिवालय में संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री को गुलदस्ता देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।राजद को है गोड्डा विधायक से उम्मीद
बता दें कि कैलाश यादव ने कहा कि गोड्डा विधायक सह मंत्री संजय यादव से RJD और राज्यवासियों को काफी उम्मीदें हैं। इस कारण राज्य में रोजगार और कौशल तथा उद्योग को बढ़ावा देने में निश्चित रूप से मंत्री संजय प्रसाद यादव का ध्यान केंद्रित होगा। 
इस दौरान महासचिव आबिद अली, मनोज पांडेय, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, रामकुमार यादव, गुलजार अहमद अंसारी और सोनू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

Tags - RJD General Secretary Kailash Yadav Sanjay Prasad Yadav Godda MLA Labor Planning and Industry Minister Jharkhand Ministry