द फॉलोअप डेस्कः
सरकार ने विधानसभा को बताया कि कल मंगलवारी जुलूस के दौरान हजारीबाग में आपत्तिजनक गाने को लेकर विवाद और पथराव हुआ। एडीजी की रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि मंगलवारी जुलूस के दौरान अशोक चौक पर आपत्तिजनक गाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ। दंडाधिकारी ने मामले को शांत करने की पूरी कोशिश की। मामला शांत होता नहीं देखा दो राउंड गोली भी चलानी पड़ी। फिर एहतियात के तौर पर अन्य दंडधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया।सड़कों पर गश्ती बढ़ाई गई।प्रशासन चौकसी बढ़ा दी है। बाद में अशोक चौक पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी द्वारा पांच मुस्लिम और पांच पांच हिंदू के विरुद्ध नामदज प्राथमिक की दर्ज की गई है। 200 अनाम लोगों के खिलाफ भी प्राथमिक की दर्ज की गई है।इस बीच भाजपा विधायक नवीन जायसवाल का कहना था यह बैलेंस करने की कोशिश है। जबकि प्राथमिकी पत्थर चलाने वाले पर होनी चाहिए।