द फॉलोअप डेस्कः
हावड़ा से टाटानगर आ रही ट्रेन स्टील एक्सप्रेस पर सोमवार की रात असमाजिक तत्वों ने पथराव किया है। पथराव राखामाइंस और गालूडीह स्टेशन के बीच हुई है। पथराव से ट्रेन के सी 2 और डी 4 कोच के शीशे टूट गए है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस पथराव की घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। इसकी सूचना यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को दी। इसके बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ के जवानों ने कोच की स्थिति को देखा। घटना के संबंध में यात्रियों से पूछताछ भी की। आरपीएफ पथराव करने वालों की पहचान करने में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने तत्काल जांच शुरू कर दी। टाटानगर रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दोषियों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।