logo

उत्पाद सिपाही की दौड़ में जान गंवाने वाले छात्रों के मामले की जांच हो - सुदेश महतो

ranchi011.jpg

रांची  

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आज एक बयान में कहा कि उत्पाद सिपाही की दौड़ में जान गंवाने वाले छात्रों की इतनी बड़ी संख्या में मौत हो जाना चिंता का विषय है। छात्रों को बुनियादी व्यवस्था मुहैय्या कराने की आवश्यकता थी वह भी नहीं करायी गयी। छात्र रात रात भर जाग कर सुबह कड़ी धूप में छात्रों को दौड़ लगाने के लिए कहा जा रहा, ये बहुत ही अमानवीय बात है। इसे तत्काल रोका जाना चाहिये। साथ ही छात्रों की मौत की जांच करानी चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।   


सुदेश ने आगे कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। बहाली प्रक्रिया में लापरवाही बरती जा रही है। कहा कि नियमावली में गड़बड़ी है। खुले आसमान के नीचे छात्र सोने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि नियमावली में चूक हुई है और इसकी सख्ती के साथ जांच होनी चाहिये। आजसू की ओऱ वे मामले की जांच की मांग करते हैं।  


 

Tags - students excise constable race Sudesh Mahato Jharkhand News