logo

स्टूडियो संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, TMH में भर्ती

biharss.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
चांडिल थाना क्षेत्र के मेन मार्केट में स्थित कल्पना स्टूडियो के संचालक को अपराधियों ने अपनी गोली का शिकार बनाया है। घटना सोमवार सुबह तब घटी, जब संचालक अपने स्टूडियो को खोलने मेन मार्केट पहुंचा था। जानकारी के अनुसार, कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई सुबह दुकान खोलकर अंदर काम कर रहे थे। उसी वक्त अपराधी स्टूडियो के अंदर घुसे और दिलीप गोराई को गोली मार दी। जिसके बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गये। 


पुलिस घटनास्थल पहुंची
घटना के बाद सूचना पर पहुंची चांडिल थाना की पुलिस ने घायल दिलीप गोराई को जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह दिलीप अपने स्टूडियो को खोलने के लिए पहुंचा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।