द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के अररिया से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां दो साल की बच्ची की सब्जी की कड़ाही में गिरने से मौत हो गयी। मामला पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवार पंचायत के पिपरा खुटी टोला छपनिया गांव का है। घटना रविवार की देर रात हुई। मृतक बच्ची की पहचान नीरज ऋषिदेव की दो वर्षीय बेटी सिमरन कुमारी के रूप में हुई है। परिजन बता रहे हैं कि घर में सत्संग कार्यक्रम चल रहा था। भंडारे का आयोजन किया गया था। इसको लेकर बड़ी कड़ाही में सब्जी बन रही थी। इस दौरान बच्ची खेलने के दौरान गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गयी।
बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी। परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलासी में इलाज ले गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी। दो वर्ष की सिमरन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि किसे पता था कि बच्ची खेलते खेलते कड़ाही में गिर जाएगी।