रांची
झारखंड छात्र संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष एस अली ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से 12वीं (इंटर) की परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। मालूम हो कि आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को 12वीं परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्राएं जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची के कार्यालय परिसर में चक्कर काट रही थीं। इसपर अली की नजर पड़ी तो उन्होंने छात्राओं से जानकारी ली। पता चला कि वो सभी बालकृष्ण +2 विधालय फाइनल ईयर की छात्राएं हैं। 100 से अधिक छात्राएं 12वीं (इंटर) परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गई हैं।
कारण पूछने पर बताया कि शिक्षकों के द्वारा छात्रों का एटेंडंस रजिस्टर में ना लेकर पर्ची में बनाया जाता है। बाद में एटेंडंस रजिस्टर में चढ़ाया जाता है। बहुत सारे छात्रों का एटेंडंस नहीं बनता है और 75% कम उपस्थित दिखता है।
एस अली सभी छात्राओं को डीईओ के पास लेकर गये। डीईओ ने कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाता है तो फार्म भरने की अनुमति मिल सकती है। उन्होंने मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव जयंत कुमार मिश्र को फोनकर छात्रों की समस्या को बताया। छात्राओं से आवेदन लिखवाकर ईमेल और वाट्सऐप के माध्यम से उन्हें भिजवाया। इस मौके पर झारखंड छात्र संघ के जियाउद्दीन अंसारी, नौशाद आलम, मो जावेद, आदि मौजूद थे।