logo

सफलता : नक्सलियों ने छिपाकर रखा था भारी मात्रा में सिलेंडर बम, पुलिस ने छापेमारी में किया बरामद

1411.jpg

लातेहार :

लातेहार पुलिस और कोबरा बटालियन को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त रूप से बूढ़ा पहाड़ पर चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में सिलेंडर बम और अन्य बम बरामद हुए हैं। पुलिस ने माओवादियों के द्वारा रखे गए 10 किलोग्राम के 17 सिलेंडर बम, 74 खाली सिलेंडर, 19 टिफिन बम, 6 ट्रायंगल बम, 3 चेक वाल्व बम, 300 मीटर कोडेक्स वायर, 68 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 98 नन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज लगभग 200 मीटर, 01 हैंड ऑपरेटिंग ड्रील मशीन, 2 लाल झंडा, 5 किलो केमिकल, इलेक्ट्रिक स्विच 8 पीस, 09 वाटर का 3 बैटरी, 10 बैटरी क्लिप और भारी मात्रा में दवा व अन्य सामग्री बरामद हुए हैं।

बम को किया गया निष्क्रिय
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि सुरक्षा कर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में भारी मात्रा में बम और विस्फोटक छिपाकर रखे गए हैं। इस सूचना पर पुलिस बल और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया। बरामद सभी बम को बम निरोधक दस्ते के द्वारा घटनास्थल पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। बूढ़ा पहाड़ व उसके आसपास के इलाके में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।