द फॉलोअप डेस्क
झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए PGT के सफल अभ्यर्थियों ने अंबा प्रसाद के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार एवं सम्मान प्रकट किया। सैकड़ो की संख्या में PGT के सफल अभ्यर्थी उनके हजारीबाग निवास स्थान में एकत्रित हुए। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा देने के बाद जब परीक्षा कैलेंडर के अनुसार से रिजल्ट का प्रकाशन नहीं हुआ तब वे लोग अपनी व्यथा को लेकर अंबा प्रसाद के पास पहुंचे थे। अंबा प्रसाद ने यह बिना देखे कि वे उनके चुनाव क्षेत्र से हैं या नहीं, निस्वार्थ भाव से उनकी मदद की। कई बार मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयो में जाकर रिजल्ट प्रकाशन के अफसरों पर दबाव डाला।
शेष विषयों की काउंसलिंग कल से होगी
अंबा के जोर देने पर सरकार द्वारा मार्च माह में 11 विषयों में से 4 विषयों में नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया। बता दें कि आचार संहिता समाप्ति के पश्चात अन्य 7 विषयों का भी रिजल्ट प्रकाशित कर सोमवार से जैक में काउंसलिंग प्रारंभ की जा रही है। अंबा प्रसाद के द्वारा इतने लंबे समय उनका साथ देने के लिए अभ्यार्थियों ने उनके आवास में पहुंचकर आभार प्रकट किया। मौके पर अभ्यर्थियों के द्वारा लाये गए आम के पौधों को अंबा प्रसाद ने अपने परिसर में लगाकर सुशोभित किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
अंबा प्रसाद ने सभी अभ्यर्थियों को तहे दिल से उनके आभार एवं सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान देवेंद्र कुमार, अभय कुमार, गोपाल कुमार, सीताराम कुमार, कांत कुमार, प्रभात कुमार, पिंटू कुमार, नेहा सिंह, नेहा यादव, रितु कुमारी, नीतू सिंह, पंकज कुमार, महेंद्र कुमार, रवि कुमार,भरत दांगी, टिंकू कुमार, सूरज कुमार, मोहम्मद सलमान सहित कई लोग मौजूद थे।