logo

झारखंड पुलिस के विजेता हुए सम्मानित, 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में इन्हें मिली थी सफलता

जदतग1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 में झारखंड पुलिस के विजेताओं को आज सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 15 फरवरी 2024 तक रांची, झारखंड में हुआ था, जिसमें देशभर के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों के साथ-साथ अर्द्ध सैनिक संगठनों की आठ टीमों ने हिस्सा लिया था।

झारखंड पुलिस को इस प्रतियोगिता में कुल 5 मेडल मिले, जिनमें 1 गोल्ड और 4 सिल्वर शामिल हैं। पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार कालिन्दी को फिंगर प्रिंट में गोल्ड मेडल, जबकि पुलिस अवर निरीक्षक रवि शंकर को फिंगर प्रिंट में सिल्वर मेडल मिला। इसके अतिरिक्त, पुलिस अवर निरीक्षक नविता कुमारी महतो को मेडिको लिगल में सिल्वर, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बलेन्द्र कुमार को पुलिस पोट्रेट में सिल्वर और सहायक पुलिस अवर निरीक्षक महेन्द्र महतो को (डॉग-एरिक) ट्रैकर में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।

इस शानदार उपलब्धि के बाद, पुलिस महानिदेशक ने सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक असीम विकांत मिंज, पुलिस उप-महानिरीक्षक संध्या रानी मेहता, और अपराध अनुसंधान विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags - JHARKHAND POLICE ALL INDIA POLICE DUTY MEET JHARKHAND KHABAR JHARKHAND NEWS TOP NEWS LATEST NEWS