logo

स्वर्ण डीपीएस स्कूल को "जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023" से किया गया सम्मानित

awar.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 

स्वर्ण डीपीएस स्कूल को जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है, जिसे निर्देशक दीपम बनर्जी को दिया गया । सम्मान यह स्कूल को ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अत्यधिक किफायती शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें अतिरिक्त निःशुल्क गतिविधियों का भी आनंद दिलाने के लिए दिया गया है। निर्देशक दीपम बनर्जी और उप-प्राचार्य सोनम प्रसाद ने स्कूल को इस महत्वपूर्ण सम्मान का गर्व स्वीकार किया। स्वर्ण डीपीएस स्कूल को इस सम्मान से नवाजा गया है क्योंकि यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को सबसे कम शुल्क के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए एक अद्भुत स्थल माना जाता है, और इसने छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम भी शुरू किया है। यह स्कूल जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित कर रहा है और उन्हें शिक्षा प्रदान कर रहा है।स्कूल में ना कोई नामांकन फ़ी है ना ही रीअड्मिशन फ़ी जिससे गरीब परिवार के बच्चे स्कूल में शिक्षा का लाभ ले रहे हैं एवं उनके प्रतिभा निखार के साथ कार्यक्रमों के माध्यम से बाहर आ रही है। यह सोच एवं पहल के लिए स्कूल को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम, चंद्रभूषण ,वनीत जो की जनहित के फ़ाउंडर हैं, चंदन मिश्रा, अनचित आनंद एवं अन्य अतिथियों ने दीपम बनर्जी को सम्मानित किया।

स्कूल में दिया जाता है कई तरह का प्रशिक्षण 
साथ  ही स्कूल को इस सम्मान से नवाजा गया है क्योंकि वह केंद्रीय मंत्रालय के योजना तहत खेल कूद के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान देता है और छात्रों को मुफ्त शूटिंग, तीरंदाजी, और कराटे की प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करता है। इस से छात्रों को खेल में भाग लेने का अवसर मिलता है और उनकी शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है। इस सम्मान से स्वर्ण डीपीएस स्कूल ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अद्वितीय सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने प्रतिबद्ध संकल्प का पुनराधारित किया है। इस सम्मान के साथ, स्वर्ण डीपीएस स्कूल ने जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को उनके भविष्य के लिए शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने का प्रतिबद्ध किया है।इस सम्मान के मौके पर, स्कूल कमिटी के उपाध्यक्ष पोला बनर्जी,उपाध्यक्ष अधिवक्ता अविनाश पांडेय, प्रकाश साहू, संजय साहू, संजीव कुमार, अंजना देवी और समिति के अन्य सदस्यों ने निर्देशक दीपम बनर्जी को बधाई दी । निर्देशक ने स्कूल में मूल्यवान योगदान के लिए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जिनमें स्वेता खन्ना, प्रेमिका लकड़ा, सोनम कुमारी, बिजेता गुप्ता, संध्या साहू, शिवानी कुमारी, राज कूपर और सुरेंद्र शाह शामिल हैं।