logo

स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटे खाने के पैकेट, अध्यक्ष रेखा जैन ने ये कहा 

awawewderwfrwefr.jpg

द फॉलोअप डेस्क
NTPC स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब, कोल माइनिंग ने अपनी CSR पहल के तहत रांची स्थित गुरु नानक अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान क्लब की ओर से अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए आए लगभग 50 बच्चों के बीच भोजन के पैकेट और स्वच्छता किट वितरित किए गए। बता दें कि बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी भोजन का पैकेट और स्वच्छता किट दिया गया।

इस मौके पर स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब की अध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि इन बच्चों की मदद करने का हमारा मिशन यहीं नहीं रुकता, हम भविष्य में भी उनका समर्थन करते रहेंगे। अगर हम उनके जीवन में थोड़ी सी भी खुशी और आराम ला सकें, तो यह क्लब में हम सभी के लिए एक आशीर्वाद होगा।
बता दें कि इस CSR कार्यक्रम में शिखा रस्तोगी, उपाध्यक्ष सह कल्याण प्रभारी, दीपा केशरी, महासचिव, परमेश्वरी डी, संयुक्त सचिव और स्निग्धा रानी माझी, कोषाध्यक्ष सहित क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Tags - NTPC Swayamsiddha Ladies Club Coal Mining Distribution of Food Packets Hygiene kit Ranchi