कोडरमाः
कोडरमा के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। सड़क सुरक्षा को लेकर पहले जो निर्णय लिये गये थे डीसी ने सबसे पहले उसकी समीक्षा की। इसके बाद डीसी ने एनएच के नजदीक स्कूलों के समीप वाहन चेंकिंग करने का निर्देश दिये। हेलमेट बेचने वाले दुकानदारों को आईएसआई मार्क का हेलमेट बेचना है। जो दुकानदार ऐसा नहीं करेगा उसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
लगातार हेलमेट हो चेक
कोडरमा घाटी में जगह-जगह क्रैस बेरियर का मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही रेडियम स्टीकर लगाने की बात कही गई। चिन्हिच ब्लैक स्पॉट के पास रेडियम स्टीकर, साइनेज, सड़क सुरक्षा से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। लगातार हेलमेट चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया। प्रेशर हॉन के खिलाफ कार्रवाई करें और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद व अन्य मौजूद रहे।