logo

सीएम हेमंत सोरेन से मिले तपोवन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत और अन्य सदस्य 

CM888.jpg

रांची 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज  श्री राम जानकी तपोवन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री ओम प्रकाश शरण एवं सदस्य प्रणय कुमार, प्रीति वर्मा, अयोध्या और मिथिलेश कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को 14 अप्रैल 2025 को श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण हेतु आयोजित होने वाले शिला पूजन कार्यक्रम में  शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest