logo

टाटा स्टील ने लगातार तीसरी बार CII क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम 2.0° रेज़िलिएंट अवार्ड जीता

tata5.jpg

जमशेदपुर 
टाटा स्टील ने ऊर्जा, खनन और भारी विनिर्माण श्रेणी में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम (सीएपी) 2.0° रेज़िलिएंट अवार्ड को लगातार तीसरी बार जीतकर एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। सीएपी 2.0°, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (CESD) द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य व्यवसायों को जलवायु परिवर्तन के प्रति उनकी प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करने में सहायता करना है। यह कार्यक्रम एक क्लाइमेट मैच्योरिटी मॉडल और बिजनेस एक्सीलेंस फ्रेमवर्क के सिद्धांतों का उपयोग करते हुए संगठनों को जलवायु से जुड़ी जोखिमों और अवसरों का मूल्यांकन करने में सक्षम बनाता है।

दीर्घकालिक रणनीतियों में जलवायु परिवर्तन को कम करने से जुड़े उपायों को शामिल कर, व्यवसाय जलवायु संबंधी चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकते हैं। यह बेंचमार्किंग पहल, कंपनियों के जलवायु न्यूनीकरण और अनुकूलन प्रयासों को मान्यता देती है, जिससे ज्ञान के आदान-प्रदान और सफल उपायों के त्वरित कार्यान्वयन की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। सीएपी 2.0° का उद्देश्य भारत के जलवायु लक्ष्यों को समर्थन देना है, और इसके माध्यम से उद्योगों को ऐसी सतत अभ्यासों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो पर्यावरणीय रेसिलियंस और दीर्घकालिक सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित करें।

इस संबंध में  सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी राजीव मंगल, वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटना केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक बेहतर और स्थायी भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर भी है। मुझे इस बात पर अत्यधिक गर्व है कि टाटा स्टील ने यह मान्यता लगातार तीसरी बार प्राप्त की है, और इस यात्रा का हिस्सा बनने का सौभाग्य मुझे मिला है। हम अपने उद्देश्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और इसका सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

बता दें कि टाटा स्टील को पहले भी कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा उसके जलवायु क्रियावली प्रयासों के लिए सराहा गया है। इस साल की शुरुआत में, टाटा स्टील को वर्ल्डस्टील  द्वारा आठवीं बार लगातार 2025 स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा, टाटा स्टील वर्ल्डस्टील के क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम का संस्थापक सदस्य भी है और तब से इसे एक मान्यता प्राप्त क्लाइमेट एक्शन सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया है। कंपनी का  सीडीपी और डीजेएसआई को वार्षिक रूप से जानकारी प्रदान करने का एक लंबा और निरंतर रिकॉर्ड रहा है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News Jamshedpur Latest News Tata Steel Confederation of Indian Industry Climate Action Program