द फॉलोअप डेस्कः
पलामू के गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड में एक सहायक शिक्षक पर सरस्वती वंदना रोकने और साउंड सिस्टम तोड़ने का आरोप लगा है। मामला मकरी के धांगरडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। घटना बुधवार की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अपने साथ ले गई। बाद में शिक्षक को भवनाथपुर थाने से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। भवनाथपुर थाने की पुलिस ने पूरे मामले में गढ़वा डीसी, एसपी और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है। मामले की जांच की जिम्मेदारी भवनाथपुर के बीडीओ को दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह मध्य विद्यालय में सरस्वती वंदना चल रही थी, इसी क्रम में आरोपी शिक्षक ने सरस्वती वंदना रोक दी और साउंड सिस्टम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को अपने साथ ले गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शिक्षक पहले भी इस तरह का व्यवहार कर चुका है। वह अक्सर विद्यालय में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यवहार करता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को विद्यालय से हटाने की मांग की है। भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे घटनास्थल पर गए थे। शिक्षक को थाने लाया गया और बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। पूरे मामले में डीसी, एसपी और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।