logo

2 लाख महिलाओं की मंईयां सम्मान की राशि होल्ड पर रखी गई, यह है कारण

ववम11.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मंईयां सम्मान योजना की राशि की महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं। लाखों महिलाओं के खाते में एक साथ तीन महीने की राशि यानि 7500 हजार रुपये पहुंच भी गये हैं। इसी बीच 2 लाख महिलाओं की राशि होल्ड पर रखी गई है क्योंकि इन लोगों ने आवेदन करते समय कुछ गलतियां कर दी हैं। वहीं, 16 लाख महिलाएं जिन्होंने अपना खाता आधार से लिंक नहीं कराया है, उनके खाते में पैसे डालने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही उन लोगों के खाते पैसा भेज दिया जाएगा। 


कौन सी तीन वजह है जिस कारण राशि होल्ड पर रखी गई है 
पहला लाभुकों द्वारा राशि ट्रांसफर करने के लिए जो बैंक खाता दिया गया था, उसका सत्यापन नहीं हो पाया। यानी जिस बैंक का खाता संख्या था, आइएफसी कोड उस बैंक का नहीं था। इस कारण राशि ट्रांसफर नहीं हो पायी।
दूसरा सत्यापन में ऐसे लाभुक पाये गये, जिनके आधार कार्ड और राशन कार्ड के नाम में एकरूपता नहीं थी। आधार कार्ड का पता के अनुरूप राशन कार्ड का पता नहीं था। इस कारण भी राशि फिलहाल ट्रांसफर नहीं हो सकी।
तीसरा लाभुक द्वारा जमा आवेदन के स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर ही नहीं किया गया है। इस कारण भी आवेदन का सत्यापन नहीं हो सका. इसके अलावा ऐसे लाभुक भी हैं, जिन्होंने एक से अधिक आवेदन जमा किये हैं।