द फॉलोअप डेस्क
रांची के बड़ा तालाब से बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की नजर सबसे पहले पानी में तैरते शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला गया। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र लगभग 16 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही है।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। यह आत्महत्या है, हादसा है या साजिश के तहत की गई हत्या, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज से चलेगा। पुलिस ने युवती के कपड़ों और शरीर पर मिले कुछ निशानों के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। आसपास के थानों में लापता लड़कियों की रिपोर्ट से भी मिलान कराया जा रहा है।