द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्णिया से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहा 9वीं की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। छात्रा अपने परिवार वालों के साथ कुंभ मेले में जाना चाहती थी। लेकिन परिवार वाले कुंभ नहीं ले गए। इससे आहत हो कर छात्रा ने अपने घर के कमरे में रस्सी के सहारे पंखे ले लटकर जान दे दी। घटना मंगलवार रात की है। मृतका की पहचान बनमनखी के वार्ड 3 के विशाल बजरंगबली चौक निवासी संतोष चौधरी की बेटी स्वाति कुमारी (14) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिवार वाले भी आधे रास्त से लौट कर घर वापस आ रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के माता-पिता, नाना-नानी और उसका छोटा भाई कुंभ जाने के लिए तैयार था। स्वाति की पढ़ाई पर असर पड़ता इसलिए उसे उसके माता-पिता नहीं ले गए। परिवार वालों के जाने के बाद से ही स्वाति किसी से बात नहीं कर रही थी। बुधवार सुबह जब उसके दादा-दादी उसे स्कूल के लिए नींद से उठाने गए तो उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। जब उन्होंने खिड़की से अंदर देखा तो वह पंखे से लटक रही थी।
इसके बाद उसके माता-पिता को फोन कर सूचना दी गयी। सूचना मिलने के बाद वे बीच रास्ते से ही घर के लिए निकल गए हैं। वहीं पुलिस को भी घटना की सूचना दी गयी। इसके बाद पुलिस मैके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।