logo

450 रुपए में गैस सिलिंडर देने का वादा कर भूल गयी सरकार - आदित्य साहू

CYLENDER.jpg

रांची 

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने आज राज्य के वित्तमंत्री एवं कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर के बयान की निंदा की। साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जनता के साथ धोखेबाजी करना इतिहास रहा है। कहा कि 450 रुपए में गैस सिलिंडर देने के वादे को सिरे से नकार देना हेमंत सरकार की मंशा को उजागर कर रहा है।

कहा कि कांग्रेस पार्टी और झामुमो दोनों ने विधानसभा चुनाव में जनता का वोट पाने के लिए बड़े पैमाने पर लोकलुभावन वादे किए। उन्हीं वादों में 3200 रुपए क्विंटल धान खरीद और 450 रुपए में जनता को गैस सिलिंडर देने की घोषणाएं शामिल है।

कहा कि आज सत्ता में आते ही राज्य सरकार अपने सभी वादों को एक एक कर भूल रही है। राज्य में धान की खरीद 2400 रुपए में हो रही है और दूसरी ओर आज वित्तमंत्री ने तो जनता को पूरी तरह निराश कर दिया।

कहा कि वित्तमंत्री का यह बयान कि 450 रुपए में सिलिंडर देने का वादा गठबंधन का नहीं था बल्कि यह कांग्रेस पार्टी का वादा था। जिसे पूरा करने के लिए सरकार बाध्य नहीं है। यह सरासर अज्ञानता है। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अपने सरकार के वित्तमंत्री के बयान पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। क्योंकि 450 रुपए में जनता को गैस सिलिंडर देने का वादा झामुमो के घोषणा पत्र में भी शामिल है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking