नयी दिल्ली
दिल्ली के विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे। नतीज 8 फरवरी को आयेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे।"
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। बर्फीले मौसम की वजह से जम्मू कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में चुनाव बाद में होगा।
दिल्ली में 10 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी जिसके लिए अंतिम तिथि 17 जनवरी है। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 20 को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।