logo

बेटे के शव को अस्पताल ने बनाया बंधक, मां ने जमीन बेचकर चुकाया हॉस्पिटल का बिल

ेपोन40.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के देवघर में शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां अस्पताल का बिल चुकाकर बेटे का शव लेने के लिए मां को जमीन बेचनी पड़ी। दरअसल मोहनपुर के चकरमा गांव निवासी कन्हैया कापरी की इलाज के दौरान मेधा सेवा सदन में शुक्रवार को मौत हो गई। 1 अप्रैल से कन्हैया को यहां भर्ती कराया गया था। इस दौरान इलाज 40 हजार का बिल बना। लेकिन परिजन बिल नहीं चुका पाए तो अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से इंकार कर दिया। आखिरकार जमीन बेचकर और चंदा जुटाकर परिजनों ने पैसे दिए जिसके बाद शव को छोड़ा गया। इधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं वह निराधार हैं, वो सारे सबूत देने के लिए तैयार हैं। 


मां वीणा देवी का कहना है कि बेटे कन्हैया का शव लेने के लिए उसने अपनी जमीन बेच दी। वीणा ने बताया कि मंगलवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बेटे को इलाज के लिए मेधा सेवा सदन में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। महिला ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने बेटे की मौत के बाद शव देने से इनकार कर दिया था। तब महिला को अपनी जमीन बेचकर पैसे चुकाने पड़े। 


वहीं दूसरी ओर मेधा सेवा सदन के संचालक डॉ. संजय ने कहा कि शव को बंधक नहीं बनाया गया था। परिजन शव ले गए। इलाज में 44 हजार रुपए का बिल बना था, लेकिन परिजनों ने सिर्फ 10 हजार ही दिया। पैसे के लिए बंधक बनाया जाता तो पूरे पैसे लिए जाते। सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं। जिससे आरोप निराधार साबित होंगे। उसी घटना में गंभीर दो अन्य युवकों का इलाज अभी भी क्लीनिक में ही चल रहा है।