logo

विधानसभा में रक्तदान का उठा मुद्दा, विधायकों की नीतिगत पहल का संगठन ने किया स्वागत 

arup0020.jpg

रांची
झारखंड विधानसभा में आज रक्तदान को प्रोत्साहित करने और इससे जुड़े नीतिगत मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और भाकपा (माले) के विधायक अरुप चटर्जी ने सदन में इस महत्वपूर्ण विषय को उठाया। इस पहल के लिए झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी, रांची एवं स्वैच्छिक रक्तदान संगठन "लहू बोलेगा", रांची ने दोनों विधायकों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही, झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बोकारो में नियमित रक्तदान आयोजक एवं रक्तदाता श्रीमान राजेश ठाकुर का भी विशेष आभार जताया गया है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest