द फॉलोअप डेस्क, रांची
जामताड़ा महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला टूटने के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने हस्तक्षेप किया। यह घटना मंगलवार को हुई जहां सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कौशल ने कर्मचारियों से वार्ता की। कर्मचारियों ने ताला तोड़ने की मांग की। जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने ताला तोड़कर महाविद्यालय में प्रवेश किया।
प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय से आदेश प्राप्त हुआ है कि 15 जनवरी से महाविद्यालय में सभी कार्यों को सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाए और इसी कारण उन्होंने ताला तोड़ा। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज दी जाएगी और अगले दिन से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। कर्मचारी संघ के सचिव तपस कुमार चौबे ने कहा कि उनकी मांगें 2016 से लंबित हैं और वे तब तक अपना धरना जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।