logo

हाईकोर्ट पहुंचा चौकीदार नियुक्ति का मामला, परीक्षा रद्द करने के लिए याचिका दायर 

HC_188.jpeg

जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को रद्द करने को लेकर अभ्यर्थी जमशेदपुर में पिछले सप्ताह भर से आंदोलन कर रहे थे। इसी कड़ी में बुधवार को एक अभ्यर्थी राजू महतो ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अभ्यर्थी पुलक महतो ने बताया कि बुधवार की सुबह चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जमशेदपुर के एडीएम से मुलाकात की गयी थी। जिसमें उन्होंने छात्रों को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को रद्द नहीं किया जा सकता है। इसके बाद छात्रों ने अनिश्चित कालीन चल रहे धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी और न्यायिक प्रक्रिया के साथ जाने का निश्चय किया है l आज चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को रद्द करने के लिए झारखंड हाइ कोर्ट में याचिका दायर कर दिया गया है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest