जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को रद्द करने को लेकर अभ्यर्थी जमशेदपुर में पिछले सप्ताह भर से आंदोलन कर रहे थे। इसी कड़ी में बुधवार को एक अभ्यर्थी राजू महतो ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अभ्यर्थी पुलक महतो ने बताया कि बुधवार की सुबह चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जमशेदपुर के एडीएम से मुलाकात की गयी थी। जिसमें उन्होंने छात्रों को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को रद्द नहीं किया जा सकता है। इसके बाद छात्रों ने अनिश्चित कालीन चल रहे धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी और न्यायिक प्रक्रिया के साथ जाने का निश्चय किया है l आज चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को रद्द करने के लिए झारखंड हाइ कोर्ट में याचिका दायर कर दिया गया है।