logo

pakur : ड्यूटी बंटवारे को लेकर थाना प्रभारी और दरोगा में भिंड़त, SP ने दोनों को किया निलंबित

ladai.jpg

पाकुड़ः
आमतौर पर लोगों के लड़ाई-झगड़े पुलिस वाले सुलझाते हैं, लेकिन जब पुलिसवाले ही आपस में झगड़ने लगे तो फिर क्या ही कहना। मामला पाकुड़ के हिरणपुर थाना परिसर का है। जहां थाना प्रभारी और दरोगा की आपस में  भिंड़त हो गयी। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। 


 

गश्त पर  जाने का दिया था निर्देश 
बताया जा रहा है कि थानेदार मदन कुमार और एसआइ जफर आलम के बीच पहले बहस शुरू हुई थी, फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी और बात मारपीट तक पहुंच गई । इस घटना में एसआइ जफर को चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने जफर को गश्त पर जाने का निर्देश दिया था जिसके बाद ही दोनों में बहस शुरू हुई थी। 

 


एसपी तक पहुंचा मामला 
जब मामला एसपी एचपी जनादर्नन तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का से इसकी जांच करवायी। पुलिस निरीक्षक ने दोनों को ही दोषी माना है। उनके रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में दोनों को ही निलंबित कर दिया। कहा जा रहा है कि थाना प्रभारी मदन कुमार ने दरोगा जफर आलम को गश्त पर जाने को कहा था।  इसी बात को लेकर दोनों कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी।