logo

सरयू राय के विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव को स्पीकर ने स्वीकारा

ेोीबह23.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जदयू विधायक सरयू राय ने बुधवार को सदन में विशेष अधिकार हनन का मामला लाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से उन्होंने जो सवाल किया था उसका भ्रामक जवाब दिया गया है। अक्सर विभाग गलत तथ्यहीन और भ्रामक जवाब देता है। जबकि सदस्य को सच जानने का अधिकार है। अगर सदस्य के अधिकार का हनन होता है तो यह गंभीर बात है। स्पीकर ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए गंभीरता से आकलन करने का आश्वासन दिया। हालांकि सरयू राय का कहना था कल तक सदन है इसलिए इस पर कल तक कार्रवाई होनी चाहिए। स्पीकर बार-बार यह कहते रहे कि पूरे मामले को देखने के बाद नियमानुसार वह कार्रवाई करेंगे। लेकिन अभी वह कार्रवाई की गारंटी नहीं दे सकते।