logo

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 82% स्टूडेंट पास और तीन बनें टॉपर

वगपोी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 आज घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष 82.11 प्रतिशत यानी 12.79 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस साल टॉपर में तीन परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। इस साल तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर रहे। इनके नाम हैं-साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा। तीनों स्टूडेंट को 500 में 489 नंबर और 97.80 पर्सेंटेज मिले हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज, 29 मार्च को दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com से अपना बीएसईबी 10वीं के नतीजे चेक कर सकेंगे. बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किया गया है। 


17 फरवरी से 25 फरवरी तक
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया गया था। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक। इसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाओं की आंसर-की 6 मार्च को जारी की गई थी, और स्टूडेंट के पास आपत्तियां उठाने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया था।


15 लाख से अधिक बच्चों के लिए 1677 केंद्र
इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं बिहार के 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं, जिसमें 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के थे
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें 
छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करें..
ऐसा करने पर अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 
अब बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करें.
साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर भविष्य के लिए संभालें.