द फॉलोअप डेस्क, रांची
झारखंड में आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के 15 आईएएस अफसरों का तबादला हो गया है। ऐसे में झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को भी पदस्थापित कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार आईएएस पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं मस्त राम मीणा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव बनाये गए हैं। इसके अलावा कृपानंद झा को एसटी एससी अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा कल्याण विभाग का सचिव और विप्रा भाल परिवहन विभाग की सचिव बनाई गयीं हैं।