द फॉलोअप डेस्कः
राजधानी रांची में एक बंदर को रेस्क्यू करने गई वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया गया। यह सनसनीखेज मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के धुर्वा इलाके का है, जहां आरोपी देवाशीष पाल ने न सिर्फ टीम पर मिर्च पाउडर फेंका, बल्कि गेट में करंट दौड़ाकर पुलिस को चोटिल भी किया। सूचना मिली थी कि देवाशीष अपने घर में अवैध रूप से एक बंदर को पालतू बना कर रखे हुए है। इस पर कार्रवाई करते हुए नगड़ी वनपाल प्रभारी राहुल महली के नेतृत्व में वन विभाग की टीम, पुलिस के साथ देवाशीष के घर पहुंची थी। लेकिन जैसे ही टीम ने गेट खोलने की कोशिश की, उन्हें बिजली का झटका लगा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जानबूझकर गेट में करंट छोड़ा था ताकि टीम अंदर न आ सके।
करंट लगने के बाद भी जब पुलिस ने घर में घुसने की कोशिश की, तो देवाशीष ने बड़ी मात्रा में लाल मिर्च पाउडर पुलिस वालों पर फेंक दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और बाकी भी अस्थायी रूप से दृष्टिहीन हो गए। इस हमले के बाद आरोपी बंदर को लेकर मौके से फरार हो गया। वन विभाग के मुताबिक, देवाशीष को पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन उसने बंदर को विभाग के हवाले करने से इनकार कर दिया था। आरोपी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी के अनुसार, देवाशीष के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।