रांची
गढ़वा के विकास की रेल चल चुकी है, अब यहां विरोधियों और बहुरूपियों का खेल नहीं चलेगा। जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है कि कौन उनका हितैषी है और कौन लोग विकास विरोधी हैं। समय आने पर विकास विरोधी लोगों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। गुरूवार को ये बातें मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहीं। वे जिले में यात्री शेड के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
चौतरफा जनहित का काम हो रहा है
उन्होंने कहा कि गढ़वा में जिस गति से चौतरफा जनहित का कार्य हो रहा है, इस पर गढ़वा वासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें कि जनसरोकार के बेहतर काम नहीं हुए हों। प्रत्येक गांव में बेहतर सड़क निर्माण, निर्बाध बिजली आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा, गांव-गांव में हाई मास्ट लाइट आदि सहित आवश्यकता वाले स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक साथ 20 यात्री शेड का निर्माण कराया गया है। इन सभी का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी विकास कार्य अनर्गल बयान बाजी और विकास कार्यों में बाधक बनने से नहीं होता है। बल्कि निष्ठा पूर्वक प्रयास करने से क्षेत्र का विकास होता है। उन्होंने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर विधायक निधि से निर्मित 20 यात्री शेड का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, चंदा देवी, फुजैल अहमद, भागीरथी सिंह, मुखिया रविंद्र राम, राकेश बैठा, दिनेश बैठा, सतेंद्र राम, प्रभा देवी, रामचंद्र यादव, उदय सिंह, उमेश राम, ताहिर अंसारी, सुनील राम, शबनम बीबी, हरवंश पासवान, शमीम अंसारी, जरीना बीबी, रविंद्र सिंह, सलीम जाफर, संजय कांस्यकार, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।