logo

देवघर में भू-माफियाओं पर नहीं लग रहा लगाम, बाबूलाल ने ED, CBI से कहा इनको रोकिए

BABULALM.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने देवघर में हो रहे जमीन घोटाले को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा है कि रांची की तरह देवघर में भी बड़े पैमाने पर जमीन घोटाला हुआ है और हो रहा है। दस्तावेजों की हेराफेरी कर कर इस काले धंधे को बढ़़ावा दिया जा रहा है। देवघर में दो दशक पहले से ही यहां के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए सीमावर्त्ती राज्यों के दर्जनों भू-माफिया दस्तावेजों में छेड़-छाड़ कर जमीन की हेराफेरी कर रहे हैं। अभी हाल ही में AIIMS एवं एयरपोर्ट की स्थापना से सीमावर्त्ती राज्यों के भू-माफिया और सक्रिय हो गए हैं। यहां के   जमीन घोटाले के कुछ मामलों की जांच C.B.I. कर रही है फिर भी जमीन घोटाले का गोरखधंधा जोरों पर है। 


एजेंसियों से जांच का किया आग्रह
आगे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर में हो रहे जमीन घोटाले का गोरखधंधों का अर्न्तराज्यीय संबंध रांची की तरह बंगाल से हैं और इस घोटाले में पूर्व में पदस्थापित कई अंचलाधिकारी एवं वर्त्तमान में पदस्थापित अंचलाधिकारी सहित कई बड़े-बड़े पदाधिकारियों की भूमिका संलिप्त है, जिसकी जांच जरूरी है। कोलकाता जैसे अन्य महानगरों में भी जमीन डिसमील और कट्ठा के हिसाब से खरीद-बिक्री होता है लेकिन हमारे झारखंड राज्य के बाबा नगरी देवघर में माफियाओं और दलालों की कारनामों से जमीन की खरीद-बिक्री के लिए प्रति स्कवॉयर फीट के हिसाब से रेट तय होता है। इसलिए मैं सीबीआई और ईडी से अनुरोध करता हूं कि रांची की तरह देवघर में दस्तावेजों की हेराफेरी कर हो रहे जमीन घोटाले की विस्तार से जांच का काम करें ताकि घोटालेबाजों को सजा मिल सके।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N