logo

जामताड़ा : बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, बीच-बचाव के लिए आधी रात को पहुंचे इरफान 

jamtaraa1.jpg

द फॉलोअप डेस्क, जामताड़ा 
जामताड़ा में मंगलवार की देर रात कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गया। मामला जिले के नारायणपुर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक और उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। गौरतलब है की प्रदेश में 1 जून को 3 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा विधायक लोगों को पैसे का लोभ में इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देने को कह रहे थे। झड़प की सूचना नारायणपुर थाना को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं को थाना ले गई।

इरफान अंसारी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट के लगाए आरोप 
बीजेपी नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इरफान अंसारी ने पैसे बांटकर आदर्श आचार संहिता का उल्ल्घंन किया है। इसपर इरफान अंसारी ने पैसे बांटने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनके ड्राइवर से मारपीट एवं गाड़ी को तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। इरफान अंसारी और वीरेंद्र मंडल के कार्यकर्ताओं के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ। नारायणपुर थाना में मंगलवार की देर तक बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता घंटों उलझे रहे। बाद में जामताड़ा एसडीपीओ थाना पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।

Tags - Congress and BJP workersJamtara districtirfan ansari newshindi news