द फॉलोअप डेस्क
रांची में सरहुल के अवसर पर मंगलवार को विशेष व्यवस्था की गई है। इस दिन शहर में दिन के एक बजे से लेकर रात 11 बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। यह कदम शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता, डीएन साहू ने बताया कि जैसे-जैसे शोभायात्रा लौटेगी, उन रूटों पर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
वहीं, शोभायात्रा के कारण शहर में वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी। दोपहर एक बजे से लेकर शोभायात्रा की समाप्ति तक, शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से, रांची में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। कुल 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी सुरक्षा इंतजामों को सुदृढ़ करेंगे। इसके अलावा, शहर भर के सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी।
शोभा यात्रा के मार्ग और ट्रैफिक रूट में बदलाव
सरहुल शोभा यात्रा, विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर सिरमटोली सरना स्थल तक पहुंचेगी। यात्रा का मार्ग इस प्रकार रहेगा:
• कांके रोड, रातू रोड होते हुए रेडियम मुंडा चौक से सिरमटोली सरना स्थल
• नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डोरंडा से ओभरब्रिज, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल
• अरगोड़ा, हरमू की ओर से कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल
इस दौरान शहर में ट्रैफिक रूट भी बदल दिए गए हैं। कुछ मुख्य मार्गों पर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा:
• एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक की ओर कोई भी सामान्य वाहन नहीं जा सकेगा।
• पुरुलिया रोड से सर्जना चौक, विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड तक आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
• सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही जा सकेंगे।
• जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक और पुराना नगर निगम कार्यालय मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
• चर्च रोड, बूल हाउस, कर्बला चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
रांची पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है। इसके अलावा, शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे एक्टिव कर दिए गए हैं और ड्रोन कैमरा भी जुलूस पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। रांची पुलिस का यह कदम सुनिश्चित करेगा कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।
इस व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या या सूचना के लिए, रांची पुलिस के 24 घंटे काम करने वाले कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम का नंबर है 94311-35682। सरहुल के मद्देनजर यह विशेष व्यवस्था रांची शहर में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए की गई है।