द फॉलोअप डेस्क
अगर आपके बच्चे की उम्र 3 साल 6 महीने से 6 साल 6 महीने के बीच है और आपकी सालाना आय 72000 रुपये से कम है, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। रांची के 120 प्रतिष्ठित स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (RTE) के तहत 25% सीटों पर नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है। इच्छुक अभिभावक www.rteranchi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद स्कूल सभी दस्तावेजों की जांच करेंगे और फिर अंतिम सूची जारी की जाएगी। उसी सूची के आधार पर बच्चों का एडमिशन होगा।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के परिवार, जिनकी वार्षिक आय 72000 रुपये से कम हो।
- बच्चे की उम्र 3 साल 6 महीने से 6 साल 6 महीने के बीच होनी चाहिए।
- आयु की गणना 31 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी।
ज़रूरी दस्तावेज
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड