logo

रांची : मेहमान बनकर घर से टीवी-गैस सिलेंडर चुराने वाले चोर हुए गिरफ्तार

1218.jpg

रांची :
रातू थाना क्षेत्र के डंडई हेहल के एक घर से टीवी-गैस सिलेंडर व अन्य सामान चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास पुलिस ने सामान भी बरामद कर लिया है। मालूम हो कि संतोष उरांव नामक युवक ने थाने में शिकायत की थी कि मेहमान बनकर आने वाले तीन लोग घर से सामान लेकर फरार हो गए हैं। इसके बाद अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कांड के अभियुक्त वीरेंद्र नाथ महतो उर्फ करण और पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा दो नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है। अभियुक्त व नाबालिग की निशानदेही पर गैस सिलेंडर, मोबाइल, एलईडी टीवी को बरामद कर लिया गया है। इसके साथ कांड में इस्तेमाल किए गए कार को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को जेल व दो नाबालिग को सुधारगृह भेजा गया है। छापेमारी में थानेदार सपन कुमार महथा, पुलिस अवर निरीक्षक पिंटू कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, हसनैन अंसारी, उज्ज्वल सिंह सहित रातू थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

क्या है मामला
रातू थाना क्षेत्र के डंडई हेहल निवासी सूरज उरांव अपने किसी परिजन की मौत पर दाह-संस्कार में गया हुआ था। घर में उनका बेटा संतो उरांव अकेले था। इस बीच एक कार से तीन लोग आए। उसने संतोष को अपना नाम करण महतो बताते हुए बताया कि वह सूरज उरांव यानि उसके पिता का दोस्त है। इसके बाद उन्होंने संतोष उरांव को पैसा देकर बगल से चाउमिन लाने के लिए भेज दिया। संतोष जब चाउमिन लेकर वापस आया तो देखा कि वे लोग घर में नहीं हैं। साथ ही घर से टीवी आदि गायब है। इसकी सूचना उसने अपने पिता को दी। जिसके बाद पिता ने रातू थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया था।