logo

मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण के लिए रेलवे का तीसरा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द; कई का बदला गया समय

train4.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 11 से 13 दिनों के लिए 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, 3 ट्रेनों का रूट बदला गया है। यह तीसरी बार है जब रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित किया है। इससे पहले भी 2 बार ट्रेनों को रद्द और उनके मार्ग में बदलाव किया जा चुका है।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया
ट्रेन संख्या 06055 (पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल) 18 और 25 जनवरी को बदले रूट से चलेगी।
13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 25 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 21 और 28 जनवरी को राउरकेला, सिनी, चांडिल, मुरी और कोटशिला होते हुए जाएगी।

वंदेभारत 30 मिनट देरी से चलेगी
रांची-वाराणसी-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस 20 से 30 जनवरी तक अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) 20 जनवरी से 02 फरवरी 
रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627) 20 जनवरी से 31 जनवरी
हटिया-टाटानगर मेमू (68036) 19 जनवरी से 30 जनवरी
टाटानगर-हटिया मेमू (68035) 20 जनवरी से 31 जनवरी
वर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस (13503) 19 जनवरी से 30 जनवरी
हटिया- वर्द्धमान एक्सप्रेस (13504) 20 जनवरी से 31 जनवरी,
हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175/18176) 20 जनवरी से 31 जनवरी
रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (58034/58033) 20 जनवरी से 02 फरवरी
हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58663/58664) 20 जनवरी से 02 फरवरी
हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58665/58666) 20 जनवरी से 02 फरवरी

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Mecon-Sirmatoli flyover trains canceled