द फॉलोअप डेस्क
भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क शादी के आभूषणों का विशेष सब-ब्रांड - रिवाह लेकर आया है। दुल्हनों की अलग-अलग डिज़ाइन पसंद को मद्देनज़र रखते हुए, बहुत ही सोच-समझकर बनाए गए आभूषण रिवाह में हैं। तनिष्क का रिवाह सब-ब्रांड शान और परंपरा का प्रतीक है। रिवाह के आभूषण जश्न से परे जाते हुए अपनी उत्कृष्ट कारीगरी के ज़रिए गुणवत्ता, नीति, समारोह की धूमधाम और सभी की खुशियों की कहानियां बयान करते हैं। इसके साथ ही इस शादी सीजन में तनिष्क गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम भी लेकर आया है। भारत के किसी भी ज्वेलर से ख़रीदे हुए 22 कैरेट और उससे ऊपर के पुराने सोने का 100% मूल्य इसमें मिलता है। इसके साथ ही चुनाव को देखते हुए 'पे फ्रॉम होम' और ‘डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ़ ज्वेलरी' योजनाएं शुरू की हैं।
उत्कृष्ट कारीगरी का प्रतिबिंब है
तनिष्क रांची के स्टोर मैनेजर ने बताया कि रिवाह की ब्राइडल ट्रूसो रेन्ज को बहुत ही कुशलतापूर्वक बनाया गया है, यह रेन्ज समृद्ध और कालातीत परंपराओं और उत्कृष्ट कारीगरी का प्रतिबिंब है, यह आभूषण दुल्हन को न केवल सजाते हैं बल्कि ज़िन्दगी के सबसे खास दिन पर उन्हें प्यार, दुलार और सबसे बड़ी ख़ुशी का एहसास भी दिलाते हैं। रिवाह के विशाल कलेक्शन में प्लेन गोल्ड, एंटीक गोल्ड, डायमंड्स, ग्लास कुंदन, पोल्की और सोने को स्टोन्स के जोड़कर बनाए गए आभूषण शामिल हैं। यह डिज़ाइन आधुनिक होते हुए भी क्षेत्र की परंपराओं और पसंद को पूरा ध्यान रखते हुए बनाए गए हैं। हर दुल्हन उसकी ज़िन्दगी के खास दिन पर अपनी पसंद के सबसे बेहतरीन अलंकार परिधान कर सकें, यह इन आभूषणों में सुनिश्चित किया गया है।
हल्दी और मेहंदी से लेकर, संगीत रिसेप्शन तक के लिए ज्वेलरी
शादी के सबसे प्रमुख समारोह के अलावा, दूसरी सभी रस्मों के महत्त्व के अनुरूप कई विभिन्न प्रकार के आभूषण रिवाह में प्रस्तुत किए गए हैं। खुशियों से झूमते, नाचते-गाते मनाई जाने वाली हल्दी और मेहंदी से लेकर, संगीत और शानदार रिसेप्शन तक हर फंक्शन के लिए खास तौर पर बनाए गए आभूषण यहां मिलेंगे। दुल्हन के लिए खास तौर पर बनाए गए तनिष्क के आभूषणों में गोल्ड चोकर, कंगन और रानी हार की भी बहुत बड़ी श्रेणी है। शादीशुदा जीवन का प्रतीक, ड्रम के आकार का लॉकेट ढोलना दुल्हन की खूबसूरती को चारचांद लगाता है। अंगूठियां, झुमकें और नथ जैसी ब्राइडल एक्सेसरीज़ की भी बहुत बड़ी रेन्ज तनिष्क ने प्रस्तुत की है जो दुल्हनों की सांस्कृतिक और खूबसूरती से जुड़ी पसंद के अनुरूप है।
तनिष्क का गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम क्या है जानिए
शादियों का सीज़न चल रहा है और सोने की कीमतों में कई उतारचढ़ाव हो रहे हैं। ऐसे में तनिष्क का गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही बड़ी राहत और ख़ुशी बनकर आया है क्योंकि इसमें उन्हें मिलता है उनकी सोने की संपत्ति का इष्टतम मूल्य है। पुराने सोने को तनिष्क के शानदार नए डिज़ाइन्स में बदलने का एक गेटवे है तनिष्क का गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम। भारत के किसी भी ज्वेलर से ख़रीदे हुए 22 कैरेट और उससे ऊपर के पुराने सोने का 100% मूल्य इसमें मिलता है। देशभर में होने जा रहे आम चुनावों के दौरान उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तनिष्क ने 'पे फ्रॉम होम' और ‘डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ़ ज्वेलरी' योजनाएं शुरू की हैं। चुनावों की वजह से अधिकारियों द्वारा नकदी की आवाजाही पर कड़ी निगरानी के बीच तनिष्क की यह योजनाएं उपभोक्ताओं को सुविधाजनक खरीदारी का अनुभव प्रदान करती हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86