logo

आज DGP करेंगे समीक्षा बैठक, अपराधी गिरोह और सालों से लंबित कांडों को लेकर लेंगे डिटेल

dgpppp.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड के डीजीपी अजय सिंह आज राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के एसपी भी शामिल होंगे। वही मुख्यालय में डीजीपी के अलावा सीआईडी, डीजी, एडीजी अभियान, आईजी अभियान, रेंज आईजी, डीआईजी सहित कई अफसर शामिल होंगे। बुधवार को सीआईडी आईजी वैसे जिले जैसे धनबाद जहां अपराधिक गिरोह बेहद मजबूत स्थिति में है। उनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जा रही है और आगे किस तरह की कार्यवाही की जानी है सभी का खाका डीजीपी के सामने पेश करेंगे। आज की मीटिंग में एक प्रमुख एजेंडा हाईकोर्ट की सुरक्षा भी है। नई हाईकोर्ट भवन की सुरक्षा का खाका कैसा होगा इसको लेकर एक प्रेजेंटेशन सीआईडी के द्वारा डीजीपी के सामने दिया जाएगा। सुरक्षा को लेकर कितने जवान तैनात होंगे क्या-क्या उपकरण लगेंगे सभी पर मीटिंग में फैसला लिया जाएगा। 


पिछले महीने भी हुई थी बैठक 
झारखंड में 5 साल या उससे पूर्व से लंबित कांडों के निष्पादन के दिशा में किस तरह से कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में राज्य के जिलों में लंबित कांडों की क्या स्थिति है। इसका भी बैठक में डीजीपी जायजा लेंगे। गौरतलब है कि 5 साल से लंबित कांडों के निष्पादन के लिए अंतिम तिथि 1 दिसंबर तक की थी लेकिन अभी तक राज्य के कई जिलों में लंबित है। बता दें कि डीजीपी अजय सिंह ने पिछले महीने भी राज्य के सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी को यह निर्देश दिया था कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे संगठित अपराधिक गिरोह पर लगाम लगाएं। पिछली बैठक में डीजीपी के द्वारा संगठित आपराधिक गिरोह को लेकर पूरी प्लानिंग के साथ सभी एसपी को आने को कहा गया था। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT


 

Trending Now