logo

आज झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का छठा और आखिरी दिन

नम32.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का छठा और आखिरी दिन है। आज आखिरी दिन सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। पांचवे दिन स्पीकर ने बीजेपी के 18 विधायकों को शुक्रवार दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है। विधायकों को निलंबित किये जाने के मुद्दा आज गर्म रहेगा। इसके साथ ही सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली होगी। मालूम हो कि सत्र के चौथे दिन बीजेपी विधायक सत्र खत्म होने के बाद भी विधानसभा में डटे थे। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी भाजपा विधायक बाहर जाने को तैयार नहीं हुए। तो मार्शलों ने भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया था। इस कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ये इमरजेंसी जैसी कार्रवाई है।

ये विधायक निलंबित हैं

बता दें कि निलंबित विधायकों में विरंची नारायण, अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नारायण दास, केदार हाजरा, किशुन दास, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, अमित मंडल, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, शशिभूषण मेहता, अलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता, राज सिन्हा और समरी लाल शामिल हैं। इन सभी विधायकों को आज दोपहर 2 बजे तक के लिए निलंबित किया गया है।

Tags - Jharkhand Assembly Assembly Monsoon Session Monsoon Session Assembly Discussion in Assembly Assembly News Sixth Day Assembly