द फॉलोअप डेस्क
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज रांची आ रहे हैं। वे आज यानी 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड के दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रविकुमार ने सभी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। आज रांची पहुंचने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।
इसके बाद वे 12 अप्रैल को रामगढ़ जिले के रजरप्पा जाएंगे, जहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले वालेंटियर्स से मुलाकात करेंगे और उनके अनुभव को जानेंगे। वहीं 13 अप्रैल को मुख्य चुनाव आयुक्त रांची के दशम फॉल क्षेत्र में बूथ लेवल ऑफिसर्स से मुलाकात करेंगे। यहां वे दुर्गम इलाकों में किए जा रहे कामों की जानकारी लेंगे। इसके अलावा हाउस टू हाउस सर्वे, बीएलओ ऐप का उपयोग और मतदान प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियों पर भी चर्चा होगी।