logo

जमशेदपुर में पर्यटन मंत्री ने फ्लैग ऑफ कर किया स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ

7u6.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर में झारखंड पर्यटन के तत्वावधान में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ हुआ। कला संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद एवं युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने फ्लैगऑफ कर डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। सोनारी एयरपोर्ट जमशेदपुर में इस अवसर पर मंत्री ने कहा झारखंड सरकार पर्यटन विभाग साहसिक खेल तथा पर्यटन के नये क्षेत्र में काम करने के लिए कृत संकल्पित है। 

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य न केवल खनिज संपदा में समृद्ध है, बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता (इकोलॉजी), विविध धार्मिक-सांस्कृतिक- ऐतिहासिक विरासत तथा साहसिक खेलों एवं पर्यटन की अपार संभावना है। राज्य सरकार डीजीसीए के गाइडलाइन एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का आयोजन कर रही है।  नई संभावनाओं के साथ नये स्पॉट की पहचान कर राज्य में धार्मिक पर्यटन, प्राकृतिक पर्यटन एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। पर्यटन में बढ़ रही है नई संभावनाएं
मंत्री ने आगे कहा कि पर्यटन में नई संभावनाओं के तहत किरीबुरू में खनन टूरिज्म, स्काई डाइविंग, मोटर /पाराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग एवं अन्य साहसिक खेलों को राज्य सरकार बढ़ावा देने का काम करेगी। पर्यटन के विकास से राज्य के स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में राज्य को नई पहचान मिलेगी। पर्यटन नीति से नये निवेश तथा राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा।

फेस्टिवल के लिए हो रही ऑनलाइन बुकिंग
पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने कहा जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी 2025 7 दिनों तक स्काई डाइविंग सोनारी एयरपोर्ट में हो रहा है। मनोज ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से प्रतिभागी स्काई डाइविंग फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं। वहीं, उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस अवसर पर कहा जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का आयोजन होना जिला के लिए गर्व की बात है। लोगों का इस आयोजन के लिए उत्साह देखा जा रहा है।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सचिव के अलावा पर्यटन निदेशक अंजली यादव, उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवशीष सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Tags - Jamshedpur Tourism Minister Sky Diving Festival 2025 Sonari Airport Jharkhand News Latest News Breaking News