logo

रांची में ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक को भेज दिया बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का चालान

मपोतोल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
इन दिनों रांची में ट्रैफिक पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है। गाड़ी चलाने के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही करने पर चालान भेजा जा रहा है। चालान गाड़ी के मालिकों के मोबाइल पर भेजा जाता है। चालान भेजने के दौरान ट्रैफिक पुलिस कई बार गलतियां भी कर रही है। गलत चालान मिलने पर वाहन मालिक परेशान हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भंडार, बाजरा के संचालक सुमित केसरी के साथ हुआ है। सुमित केसरी को ट्रैफिक पुलिस ने 17 जनवरी 2025 को उनके मोबाइल पर एक चालान भेजा। चालान में फोटो में साफ दिख रहा है कि दो पहिया वाहन है। स्कूटी का चालक बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा है। जबकि सुमित केसरी कार चलाते हैं। सुमित केसरी का कहना है कि इतने संसाधन के बाद भी ट्रैफिक पुलिस आंख बंद करके काम कर रही है।