logo

शर्मनाक : शव के ऊपर से गुजरती रही ट्रेन, प्रशासन एक दूसरे के पाले में फेंकती रही गेंद 

train_ntpc_pariksha_specail8.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
देवघर जिले के मधुपुर के विद्यासागर स्टेशन के बीच से एक हृदय विदारक घटना सामने आ रही है। दरअसल ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा लेकिन रेलवे प्रशासन ने घंटों तक लापरवाही बरती। लगातार कई ट्रेनें शव के ऊपर से होकर गुजरती रही। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम ट्रेन से एक युवक की कटकर मौत हो गई थी । दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक कंट्रोलर के माध्यम से शाम करीब 7:30 बजे मधुपुर आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दे दी गई। लेकिन रेल पुलिस ने लोकल पुलिस का क्षेत्र बताकर अपना बात टाल दी। इसके बाद मधुपुर आरपीएफ पहुंची। आरपीएफ ने करमाटांड़ थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। तब तक सभी ट्रेने शव से होकर गुजरती रही। 

 

नियम की हुई अनदेखी

इसके बाद करमाटांड थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव की तलाशी ली तो पुलिस ने मृतक के जेब से एक पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। इसके बाद मृतक की पहचान जामताड़ा के करमाटांड़ निवासी 19 वर्षीय अभिषेक कुमार रेहान के रूप में हुई। करमाटांड़ थाना की पुलिस ने शव को रात करीब 11:40 बजे रेलवे ट्रैक से हटाया। परिजन भी थाना पहुंचे और शव की पहचान हुई। मृतक के स्वजन के बयान पर करमाटांड़ थाना में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक ट्रैक में शव पड़े रहने पर ट्रेन का परिचालन तब तक नहीं हो सकता। जब तक शव को वहां से हटाया नहीं जाता। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT