logo

CRPF हेडक्वार्टर में शहीद जवान को दी जाएगी श्रद्धांजलि, छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे

toto1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान राजेश कुमार को आज रांची स्थित सीआरपीफएफ हेडक्वार्टर में श्रद्धांजलि दी जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई गणमान्य लोग इस मौके पर शामिल हो सकते हैं। श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव छत्तीसगढ़ के गैरेली भेजा जाएगा। बता दें कि गुरुवार को चाईबासा के टोटो में आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार शहीद हो गए। जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। जिनमें से एक जवान की हालत गंभीर है। बता दें कि चाईबासा के टोटों इलाके में सीआरपीएफ 209 बटालियन, जिला बुल और झारखंड जगुआर के जवान सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान टोंटो के सरजोमबुरु और तुम्बाहाका गांव के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ।इसमें कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार शहीद हो गए। जबकि तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.


सर्च ऑपरेशन जारी है
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी मिसिर बेसरा अपने दस्ते के साथ कोल्हान इलाके में भ्रमणशील हैं। इसी सूचना के आधार पर इलाके में ज्वाइंट टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच सरजोमबुरु और तुम्बाहाका के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए गए तीन आईईडी में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में ये लोग आ गए। पुलिस ने बताया कि इससे पहले ऑपरेशन के दौरान दो आईईडी और लोहे रॉड से बने 31 स्पाइक होल्स तीर से बने 250 स्पाइक बरामद किया गया था। विस्फोटकों को डिफ्यूज भी कर दिया गया था. घटना के बाद भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N