द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा जिले के ताराघाटी इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार नवादा निवासी श्रीकांत कुमार अपने माता-पिता, पत्नी और 2 बेटियों के साथ कार से धनबाद जा रहे थे। रास्ते में ताराघाटी के पास कोडरमा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और सभी लोग घायल हो गए।
हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों की हालत गंभीर बताई और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।