द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड अंशकालिक शिक्षक सह कर्मी संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। शिक्षकों की विभिन्न मांगे हैं जिसे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिंदुवार तरीके से बताया गया है। धरना देने वाले शिक्षकों में CM स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के अंतर्गत अपग्रेड किए गए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय एवं अपग्रेड पीएम श्री विद्यालय में कार्यरत घंटी आधारित अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं।
शिक्षिकों की विभिन्न मांगे इस प्रकार है
1. पूरे राज्य में शिक्षक शिक्षिकाओं को एक समान मानदेय नहीं मिलता कहीं दैनिक रूप से तो कहीं घंटी आधारित तो कहीं मासिक रूप से भुगतान होता है वह भी मनमाने तरीके से जबकि इसके लिए फंड सरकार की ओर से मुहैया होते हैं और पूरी व्यवस्था सरकार के अधीन कार्य करती हैं और सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना है
2. हम सभी शिक्षक/शिक्षिकाएँ राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों को पूरा करते हैं और लंबे समय से सेवा भी दे रहे हैं और अभी तक सब की सेवाएं संतोषजनक है।
3. 2016 में झारखंड शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक के पत्रांक WDP/49/09/180 दिनांक 10-2-2016 में संशोधन करने की कृपा प्रदान करें। झारखंड सरकार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुसार विषय वार शिक्षक संशोधित करने की कृपा करें।
जो शिक्षक मद एवं अन्य का पैसा जो वापस चला जाता है उससे आसानी से हो सकता है
4. विद्यालयों में अधिकांश ड्रॉप आउट छात्राओं को पढ़ना पड़ता है जो चुनौती पूर्ण एवं जटिल तथा कठिन काम है इसके बावजूद भी राज्य के सभी विद्यालयों में बेहतर रिजल्ट दे रहे हैं।
5. CM स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त जो रिक्त पद हैं उन्ही रिक्त पदों पर प्रतिनियोजन किया जाए। ताकि हमारे कोई भी शिक्षक बंधू की आजीविका प्रभावित न हो।
6. शिक्षक शिक्षिकाओं को CM स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के अंतर्गत उनका प्रशिक्षण दिया जाए उनको हटाया नहीं जाए । शिक्षक/शिक्षिकाओं में महिला पुरुष के आधार पर भेदभाव न रखा जाए। सबों को समान रूप से मान्यता दिया जाए।
7. सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए।
8. राज्य और जिले से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार सभी प्रकार के प्रशिक्षण राज्य और जिला से प्राप्त कर रहे हैं।
9. हम सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ बायोमेट्रिक उपस्थिति ई विद्या वाहिनी से बना रहे हैं।
10. पाठन पाठन का सारा कार्य अंशकालिक घंटी आधारित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कराया जा रहा है वर्ग 9वीं से 12वीं तक।
11. भविष्य में होने वाली सरकारी नियुक्तियों में 50% आरक्षण सेवा के आधार पर देने की कृपा की जाये एवं जिनकी नौकरी की उम्र सीमा सेवा देते देते समाप्त हो गई है उन्हें उम्र सीमा में छूट देने की कृपा की जाए।
12 जैसा कि सरकार ने मॉडल विद्यालय के शिक्षकों को अपग्रेड करके मासिक मानदेय में बदल दिया इस तरह से मासिक मानदेय में बदलने पर महाशय संज्ञान लें